श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर:टारगेट से 143 रन दूर श्रीलंका, साउथ अफ्रीका को आखिरी दिन 5 विकेट चाहिए
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। पांचवें दिन श्रीलंका को 143 रन की जरूरत है, जबकि साउथ अफ्रीका को 5 विकेट चाहिए। केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच पूरी तरह बिखरी नहीं है। इसलिए दोनों ही टीमों के पास जीतने का बराबर मौका है।
चौथे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका ने 5 विकेट पर 205 रन बना लिए। टीम को 348 रन का टारगेट मिला है। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 358 और दूसरी पारी में 317 रन बनाए। वहीं श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए थे।
बावुमा ने फिफ्टी लगाई चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 191/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। बावुमा ने फिफ्टी लगाई, वह 66 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्टब्स ने 47 रन बना दिए।
डेविड बेडिंघम ने 35 रन का योगदान दिया। 5 टैलेंडर्स ने भी 8 से 14 रन की पारियां खेलीं और स्कोर 317 रन तक पहुंचा दिया। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 30 रन की बढ़त ली थी, इसलिए श्रीलंका को 348 रन का टारगेट मिला।
जयसूर्या को 5 विकेट श्रीलंका से दूसरी पारी में स्पिनर प्रबाथ जयसू्र्या ने 5 विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो को 2 विकेट मिले, वहीं असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा के हाथ 1-1 सफलता आई। एक बैटर रनआउट भी हुआ।
श्रीलंका की खराब शुरुआत 348 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। दिमुथ करुणारत्ने 1 और पाथुम निसांका 18 रन बनाकर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर बैटर्स ने पारी संभाली, लेकिन 3 बैटर्स सेट होने के बाद आउट हो गए। दिनेश चांदीमल ने 29, एंजलो मैथ्यूज ने 32 और कामिंडु मेंडिस ने 35 रन बनाए।