किम्स के डायरेक्टर को जमीन पर पटककर पीटा: संपत्ति विवाद में मारपीट
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित चर्चित किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटककर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रविशेखर पर भाई राजशेखर लपकते और उसका गला दबाते नजर आ रहा है। हाथ और मुक्के से मारता दिख रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वाई आर कृष्णा की मौत के बाद से उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर पुलिस पहले से केस दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डॉ. राजशेखर का आरोप है कि उनके पिता के नाम की संपत्ति को हथियाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने दावा कि वे अस्पताल के डायरेक्टर हैं। काम भी कर रहे हैं, जिसके एवज में हर माह 4 लाख रुपए वेतन भुगतान किया जाता है, लेकिन अक्टूबर 2022 से उनका वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
राजशेखर ने प्रबंधन पर अपने ढाई साल के वेतन में अनियमितता करने का आरोप लगाया है। उन्हें इसकी न तो जानकारी दी जा रही है और न ही दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं, जबकि किम्स अस्पताल की ओर से केंद्र सरकार को उनके नाम से टीडीएस लगातार जमा किया जा रहा है, जिसके टैक्स के भुगतान के लिए उन्हें नोटिस दी जा रही है।
केस वापस लेने के नाम पर की मारपीट
राजशेखर ने बताया कि रविवार की शाम कोर्ट केस वापस लेने के नाम पर गाली-गलौज कर मारपीट की। रविशेखर ने हाथापाई की और महिला डॉक्टर सुधाराम ने मारपीट करते हुए सिक्योरिटी गार्ड को बोलकर बाहर करने की धमकी दी। उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने पर मारपीट की जाती है। साथ ही झूठी केस दर्ज कराने की धमकी दी जाती है।
टीआई बोले- संपत्ति विवाद पर हुई मारपीट
सिविल लाइन टीआई सुमंत राम साहू ने बताया कि किम्स अस्पताल में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते रविवार को भी दो डॉक्टर भाइयों के बीच मारपीट हुई है। मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत की है, जिस पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।