झामुमो पर साधा निशाना: ‘झारखंड में घुसपैठिये कर रहे आदिवासी बेटियों से शादी’, घुसपैठ पर चिंता जताई

0
66

शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में राज्य प्रायोजित घुसपैठ पर चिंता जताई और झामुमो-नेतृत्व वाले सरकार पर घुसपैठियों को वोट बैंक की राजनीति के लिए संरक्षण देने का आरोप लगाया.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (8 नवंबर) को झारखंड में आयोजित एक रैली में ‘‘राज्य प्रायोजित घुसपैठ’’ को राज्य के लिए गंभीर खतरा करार दिया. उन्होंने कहा कि “भारत कोई धर्मशाला नहीं है जहां कोई भी आकर बस सकता है”. चौहान ने ये आरोप भी लगाया कि घुसपैठिये राज्य में आदिवासी बेटियों को अपना निशाना बनाकर उनसे शादी कर रहे हैं. जिसके कारण राज्य की सामाजिक संरचना प्रभावित हो रही है.

चौहान ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि गठबंधन इन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है. उन्हें मतदाता सूची में शामिल करवा रहा है और यहां तक कि उन्हें आधार कार्ड व राशन कार्ड भी जारी करवा रहा है. चौहान ने ये भी दावा किया कि संथाल परगना में आदिवासियों की जनसंख्या 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गई है.

Leave a reply

More News