नाबालिग का कर दिया था सौदा, एक लाख 80 हजार रुपये में
इंदौर : आरोपियों ने एक नाबालिग का सौदा कर दिया. लेकिन इंदौर की इस नाबालिग बेटी के हौसले को दाद देनी होगी, जो हैवानों को मात देते हुए अपनी जान बचाकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा दी.
इंसान पैसों के लिए अंधा हो चुका है! वो पैसों के लिए कभी-भी कुछ कर सकता है. एक बेहद ही गंभीर मामला आया है. इंदौर से, जहां चंद पैसों के लिए आरोपियों ने इंदौर की एक नाबालिग बेटी का गुजरात के राजकोट में सौदा कर दिया. बता दें, चंदन नगर की नाबालिग लड़की को बेचने और उसके साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है, यहां रहने वाले दंपति एक नाबालिग लड़की को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गए. फिर पीड़िता को गुजरात में एक व्यक्ती को 1 लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया.
पीड़िता ने कहा- बातों के दौरान आरोपियों ने लड़की से घूम कर आने की बात कही. राज मोहल्ला में मौजूद ‘खराब चाय’ की दुकान के पास कार में विमला, धर्मेंद्र, रवि और अन्य गिरोह के लोग मिले. विमला ने कहा कि कार में बैठ जाओ इसके बाद सभी लोग सीधे गुजरात के जामनगर पहुंच गए और लड़की को बहलाते फुसलाते रहे, जहां उसे प्रकाश नाम के लड़के से मिलवाया. इसके बाद वहीं, पर उसे छोड़कर सभी लोग लौट आए.
लड़की के साथ जोर जबरदस्ती की
आरोप है कि प्रकाश ने लड़की के साथ जोर जबरदस्ती की और लड़की को बताया कि उसने उसे 1 लाख 80 हजार रुपये में खरीद लिया है. लड़की जैसे-तैसे प्रकाश के घर से निकली और राजकोट तक पहुंची, यहां से अहमदाबाद ट्रेन से इंदौर पहुंची. घर पहुंचकर उसने अपनी मां को पूरी जानकारी दी. मामले में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों को पता लगा तो लड़की को लेकर वह थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई.
इस मामले को लेकर इंदौर के डीसीपी, ऋषिकेश मीणा ने प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी. मीणा ने कहा इंदौर पुलिस के संज्ञान में नाबालिग लड़की को गुजरात में बेचने का गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.