MP में हॉस्पिटल में हुआ ‘ब्लास्ट

मध्य प्रदेश के उज्जैन के मैक्स हॉस्पिटल में ऑटोक्लेव मशीन फटने से अफरा-तफरी मच गई.इस दौरान दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं.
0
66

 

MP में हॉस्पिटल में हुआ 'ब्लास्ट', मच गई अफरा-तफरी, इतने लोग बुरी तरह झुलसे

 

 मध्य प्रदेश  के उज्जैन मे मैक्स केयर हॉस्पिटल में गुरुवार को गंभीर हादसा हो गया. यहां ऑटोक्लेव मशीन फटने से एक युवती सहित दो कर्मचारी झुलस गए. युवती की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए इंदौर रेफर किया है. वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर घटना को दबाने का आरोप लगाया है.घटनानुसार नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित महाकाल वाणिज्य केंद्र में मैक्स केयर हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर ऑपरेशन थिएटर में लगा ऑटो क्लेव मशीन में ब्लास्ट हो गया. घटना उस समय हुई जब ऑटो क्लेव मशीन में ऑपरेशन के औजार साफ किए जा रहे थे.

नतीजतन मशीन से उफना पानी गर्म यहां काम कर रही कर्मचारी मीना

क्षी वर्मा और अखिलेश पर जा गिरा, जिससे दोनों झुलस गए. नतीजतन उन्हें इंदौर रेफर कर दिया है.घटना की सूचना मिलते ही नानाखेड़ा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी.

अस्पताल प्रबंधन पर आरोप

हादसे में गंभीर रूप से झुलसी मीनाक्षी के भाई आकाश ने आरोप लगाया कि घटना दोपहर की है. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को दबाया और देर से सूचना दी. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे जहां दोनों कर्मचारियों का ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा था.

Leave a reply

More News