शादी का झांसा देकर दो साल तक रेप के आरोप में FIR, बुरे फंसे भोपाल के डिप्टी कलेक्टर !

0
53

भोपाल से एक बड़ी खबर है. यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ रेप का केस दर्ज हो गया है. आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर शादी का झांसा देकर महिला से लगातार रेप करते रहे. मामला राजगढ़ जिले के पचोर थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ डिप्टी कलेक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.

भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर गुरुवार की रात को महिला कर्मचारी से दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया . बताया जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर ने पचोर में तहसीलदार रहते हुए एक महिला कर्मचारी से शादी का वादा कर कई बार संबंध बनाए थे. इसके बाद डिप्टी कलेक्टर सोरते शादी से मुकर गए और जब भी महिला ने इसकी गुजारिश उन्होंने चीजों को टाल दिया. जिसे लेकर दोनों के बीच लंबे समय से कहासुनी भी चल रही थी. इसी बीच डिप्टी कलेक्टर का तबादला भोपाल में हो गया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने राजगढ़ जिले के पचोर थाने में उनके खिलाफ आवेदन दिया.

आरोप सही पाए जाने पर दर्ज हुई FIR 

महिला ने पिछले दिनों सबसे पहले मध्य प्रदेश पुलिस के सिटिजन पोर्टल पर ई  एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद एसपी राजगढ़ ने मामले की जांच के आदेश भी दिए थे और जांच पचोर थाने के थाना प्रभारी को सौंपी गई. जांच में पीड़ित महिला के आरोप सही पाए गए. इसके बाद गुरुवार को महिला को पचोर थाने बुलाया गया विस्तार से पूछताछ की गई. महिला के बयान के आधार फिर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई.

Leave a reply

More News