दांतों में आ गए पीले, भूरे रंग के धब्बे, खतरनाक बीमारी का खतरा ……..

0
51

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इन दिनों एक अजीब तरह की बीमारी फैल रही है. इस बीमारी से एक दो नहीं, बल्कि पूरे 54 गांव प्रभावित हैं. ये बीमारी है फ्लोरोसिस. दांतों के लिए ये खतरनाक है. बता दें, कांकेर जिला फ्लोराइड प्रभावित जिलों में से एक है. यहां के तकरीबन 54 गांव फ्लोराइड से प्रभावित हैं. यहां के बच्चे-बूढ़े फ्लोरोसिस नामक बीमारी की चपेट में है. फ्लोराइड युक्त पानी के इस्तेमाल से डेंटल फ्लोरोसिस होता जा रहा है. जहां के बच्चे बुजुर्ग महिलाएं इस बीमारी से ग्रसित है. इनके दांतो में पीले, भूरे रंग के धब्बे हो चुके हैं.

कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर का कहना है कि कांकेर जिले में पानी में फ्लोराइड और आयरन मात्रा अधिक है. जिले के अंदरूनी इलाके सहित नरहरपुर, सरोना के के इलाके इनसे ज्यादा प्रभावित है. शासन के विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ताकि यहां तक पहुंच कर समुचित सुविधाएं दी जा सके. समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे है. जिन जगहों पर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट बंद पड़े हैं, उन्हें पुनः चालू कराया जाएगा. सप्ताह में होने वाली बैठक में भी इस संबंध में चर्चा की जा रही है.

Leave a reply

More News