800 मिलियन लोग डायबिटीज के शिकार
डायबिटीज विश्व में एक गंभीर और तेजी से बढ़ने वाली स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है. पिछले 30 सालों में इसके मामले तेजी से बढ़े हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 1980 में विश्वभर में लगभग 10.8 करोड़ लोग डायबिटीज से ग्रसित थे, जबकि आज यह संख्या 53 करोड़ से ज्यादा हो गई है. यह दोगुनी से भी ज्यादा है और चिंता का कारण बन गई है.
डायबिटीज की दर में हो रही यह वृद्धि न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए, बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भी एक गंभीर समस्या है. इसे कंट्रोल करने के लिए सभी स्तरों पर ठोस प्रयास करने की जरूरत है. जागरूकता, हेल्दी लाइफस्टाइल और रेगुलर मेडिकल केयर से हम डायबिटीज की इस महामारी को कंट्रोल करने में सफल हो सकते हैं.
तीन दशकों में दुनिया भर में डायबिटीज से पीड़ित एडल्ट्स का प्रतिशत दोगुना हो गया है, सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी विकासशील देशों में हुई है. द लैंसेट जर्नल में नए विश्लेषण के अनुसार, 2022 में दुनिया भर में लगभग 14 प्रतिशत वयस्क गंभीर हेल्थ कंडिशन से प्रभावित होंगे, जबकि 1990 में यह संख्या सात प्रतिशत थी. बढ़ती वैश्विक आबादी को ध्यान में रखते हुए, शोधकर्ताओं की टीम ने अनुमान लगाया कि अब 800 मिलियन से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं, जबकि 1990 में यह संख्या 200 मिलियन से भी कम थी.