Bhopal : भोपाल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले के मिसरोद (Misraud) थाना क्षेत्र के जाट खेड़ी में एक घर में आग लगने से एक विवाहित दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, पड़ोसियों को इस घर से धुआं निकलता हुआ नजर आया. धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने परिवार को सूचना दी. सतीश बिराडे का परिवार, जो पास ही रहता है आया और घर का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने के बाद देखा गया कि दोनों की लाश जली हुई बेड पर पड़ी हुई थी. जानकारी के अनुसार, सतीश बिराडे और आम्रपाली बिराडे की तीन साल पहले ही शादी हुई थी.
जानकारी के अनुसार, हर दिन पति-पत्नी खाना बनाकर और खाकर सो जाते थे. लेकिन, घटना की रात दंपत्ति ने गैस सिलेंडर अपने घर के बाहर रखा था. माता-पिता के घर के पास एक कमरे का घर बना लिया था. सतीश अपनी पत्नी के साथ इसी घर में रह रहा था. घर में रखे फ्रिज, कूलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. जिस सिंगल बेड पर सतीश और आमृपाली सो रहे थे, उसका प्लाईबोर्ड भी पूरी तरह जलकर राख हो गया. प्लाईबोर्ड जलने से दंपती के शव दीवान की पेटी में रखे बर्तनों पर जा गिरे.