छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़
छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. घटना में एक DVF का जवान भी घायल हुआ है. जिसे मलकानगिरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. ओडिशा पुलिस को सूचना मिली थी मलकानगिरी के जिनेलगुड़ा जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसके बाद ओडिशा पुलिस के जवानों की टीम निकली. यहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक नक्सली ढेर हुआ है. जबकि ओडिशा पुलिस के DVF के जवान डंबरू बदनायक को जांघ में गोली लगी है. इसकी वजह से वह गंभीर रूप घायल हो गया है. मलकानगिरी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जिस जगह जवानो और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है, वो इलाका छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर से लगा हुआ है. बुधवार की रात को हीओडिशा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया था. गुरुवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो गई. इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है.