नशे के कारोबार में लिप्त था पूरा परिवार, पुलिस पहुंची तो बाप-बेटे भाग गए
रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती को घर से गिरफ्तार किया है। युवती के पास से 146 ग्राम ब्राउन शुगर और सफेद रंग के पाउडर समेत अन्य सामग्री व नगदी और सोने की अंगूठी बरामद की गई है। बताया गया कि युवती अपने पिता और भाई के साथ मिलकर लंबे समय से इस गोरखधंधे मे संलिप्त थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर पर रेड मारी। पुलिस की भनक लगते ही पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए, जबकि घर में मौजूद बेटी के पास अवैध नशे की सामग्री बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 4 लाख 50 हजार है।
पुलिस के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक तिवारी अपने बेटे और बेटी के साथ पिछले लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार पर संलिप्त था। पुलिस को मुखबिर से मामले की सूचना मिली। वरिष्ठ अधिकारियों ने प्लान तैयार किया और एक टीम गठित की और शुक्रवार के दिन अशोक तिवारी के घर पर छापा मारा। पुलिस की पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर पिता अशोक तिवारी और उसका बेटा अमित तिवारी मौके से फरार हो गए, जबकि बेटी सोनम तिवारी घर पर ही मौजूद थी। घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशे की अवैध सामग्री बरामद की।
146 ग्राम ब्राउन सुगर, 43 ग्राम सफेद पाउडर बरामद
पुलिस की टीम ने मौके से 146 ग्राम ब्राउन शुगर और नशीले प्रदार्थ सफेद पाउडर को बरामद किया। इसके आलावा एक लाख रुपए से ज्यादा नगद रुपए और एक सोने की अंगूठी को जब्त करते हुए युवती सोनम तिवारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की गई युवती के खिलाफ पुलिस ने NDPS के तहत मुकदमा कायम किया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया और फरार हुए आरोपी पिता पुत्र की तलाश शुरु कर दी।