बिलासपुर: सिम्स गर्ल्स हॉस्टल में डॉक्टर की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैली ……

0
30

बिलासपुर: श्रीलक्ष्मी नारायण चिकित्सा महाविद्यालय (सिम्स) के गर्ल्स हॉस्टल में एक डॉक्टर की संदिग्ध हालात में फांसी से मौत हो गई. मृतक डॉक्टर भानुप्रिया सिंह अंबिकापुर जिले के सुखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थीं. वे पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए हाल ही में बिलासपुर आई थीं. उनकी मौत ने चिकित्सा समुदाय और क्षेत्रवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

जानकारी के अनुसार, डॉ. भानुप्रिया अपनी एक सहेली के साथ सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में ठहरी हुई थीं. रविवार दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने हॉस्टल प्रबंधन और सहकर्मियों को सकते में डाल दिया. हालांकि, अब तक आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

घटना की जानकारी मिलते ही सिम्स प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाना और चुनौतीपूर्ण हो गया है.

डॉ. भानुप्रिया सिंह 2018 बैच की मेडिकल छात्रा थीं और हाल ही में उन्होंने अपनी इंटर्नशिप पूरी की थी. सुखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा के दौरान वे मरीजों और सहकर्मियों के बीच लोकप्रिय थीं. उनकी आकस्मिक मौत ने चिकित्सा समुदाय को गहरे शोक में डाल दिया है. पुलिस फिलहाल परिवारजनों, दोस्तों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके.

Leave a reply

More News