डबल मर्डर से दहली राजधानी रायपुर

0
69

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बवाल मचा हुआ है. यहां हुई गैंगवॉर में कुछ ही घंटों के अंदर डबल मर्डर हो गया. इस मामले में पुलिस ने 11 लोंगो हिरासत में लिया है. दूसरी ओर, इस गैंगवॉर में मारे गए मृतक हरिश साहू के परिजन नाराज हैं. उन्होंने उसके शव के पोस्टमॉर्टम के बाद शव ले जाने से इनकार कर दिया. परिजन विधानसभा थाने में उनके साथ दुर्व्यवहार से नाराज हैं. नाराज परिजनों ने विधायक से मुलाकात की और उन्हें आपबीती सुनाई. इस डबल मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई जारी है. मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी ओर, इस डबल मर्डर को लेकर रायपुर में सियासत भी गरमा गई है. साहू समाज एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने कहा कि समाज के लोग इकट्ठे हो रहे हैं. हम सभी रणनीति बनाएंगे कि आगे क्या करना है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. गौरतलब है कि यह डबल मर्डर 18 नवंबर की शाम विधानसभा थाना इलाके में हुआ. यहां स्थित आमासिवनी शराब दुकान के पास गैंगवॉर हुई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया. इससे पता चला कि हरीश साहू और उसके साथियों ने रोहित सागर पर चाकू और लाठियों से हमला किया. इस हमले में रोहित सागर की मौत हो गई.

उसकी हत्या की खबर लगते ही रोहित गैंग के लड़के भी भड़क गए. आरोपी बड़ी संख्या में हरीश साहू के घर पहुंच गए. उन्होंने हरीश को घर से घसीटकर बाहर निकाला. वे उसे किडनैप कर करीब सवा तीन किलोमीटर दूर खालबाड़ा की ओर ले गए. आरोपियों ने हरीश को यहां एक कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया. उस पर चाकू से हमले किए. इस टॉर्चर में हरीश की मौके पर ही मौत हो गई.

Leave a reply

More News