MP: थाना प्रभारी को पड़ गई भारी, बीजेपी नेता के साथ बदसलूकी! SP ने की ये कार्रवाई

0
122

मध्य प्रदेश के मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल द्वारा कथित तौर पर एक दिन पूर्व फर्जी अपराध दर्ज करने का मामला सामने आया था. जिसमें कहा गया था कि कूटरचित तरीके से थाना प्रभारी राजेश पटेल ने दरबार ढाबा संचालक दिल्लू पयासी को झूठे लूट के केस में फंसाया था. इस मामले की सच्चाई जानने के लिए जब मऊगंज भाजपा जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन मिश्रा पहुंचे, तो थाना प्रभारी राजेश पटेल ने  विपिन मिश्रा की कॉलर को पकड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें धक्का देकर थाने से बाहर कर दिया गया था.

जांच में दोषी पाए गए थाना प्रभारी 

मऊगंज थाने में हुए हंगामा के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर भी पहुंची और पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए.  जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी राजेश पटेल को दोषी पाया गया, इसके बाद मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने थाना प्रभारी राजेश पटेल को लाइन अ कर दिया है. मऊगंज एसपी ने कहा कि जांच के दौरान थाना प्रभारी के द्वारा अधिवक्ता के साथ बुरा बर्ताव करना पाया गया जिसके कारण उन्हें लाइन हाजिर किया गया है.

Leave a reply

More News