बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के दहेजवार गांव में नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी…..
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के दहेजवार में 3 मानव कंकाल मिलने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मानव कंकालों की शिनाख्त के बाद अब पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी मुख्तार को गिरफ्तार कर लिया है. मर्डर के पीछे प्रेम प्रसंग का मोटिव सामने आया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में और भी आरोपी शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है. मुख्तार ने जिसकी हत्या की उसका उसके ही भाई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुख्तार तो पकड़ा गया लेकिन उसका भाई फिलहाल फरार है. मालूम हो कि दहेजवार में 3 मानव कंकाल खेत में मिले थे. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
इसी बीच पुलिस ने जिले के सभी थानों में गुम इंसानों की जानकारी मंगाई थी. कुसमी थाना क्षेत्र से 27 सितंबर को गुम हुए कौशल्या ठाकुर, मुस्कान ठाकुर, मिंटू ठाकुर के परिजनों मौके पर पहुंचे. फिर सभी ने कपड़ों के आधार पर तीनो कंकालों की शिनाख्त की थी. जांच में पाया गया कि तीनों की हत्या कुल्हाड़ी मारकर की गई थी. एसपी वैभव बैंकर ने इस मामले का खुलासा किया है.
परिजनों ने बताया था कि कुसमी की रहने वाली 35 साल की कौशल्या, 17 साल की मुस्कान और 5 साल का मिंटू ठाकुर 27 सितंबर से लापता थे. परिजन ने इसको लेकर झारखंड के रहने वाले सस्पेक्ट आरिफ अंसारी के खिलाफ नाम दर्ज शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि आरिफ अंसारी महिला और उसके बच्चे को बहला फुसलाकर ले गया. फिलहाल कंकाल की पहचान होने के बाद पुलिस ने उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.