कांकेर में मुठभेड़, 2 जवान घायल
कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जवानों की टीम और नक्सलियों की मुठभेड़ हो रही है. माड़ के जंगल में सुरक्षा बलों का नक्सलियों से सामने हुआ है. बताया जा रहा इलाके में लगातार फायरिंग हो रही है. जवानों ने नक्सलियों की बड़ी पार्टी को घेर लिया है. जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. एसपी आईके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अब तक मौके से 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है. मौके से कुछ हथियार भी मिले है.
मुठभेड़ महाराष्ट्र के बॉर्डर में हो रही है. इसमें एसटीएफ, डीआरजी और बीएसएफ के जवान शामिल हैं. मुठभेड़ में 2 जवान जख्मी हो गए है. दोनों जवानों का रेस्क्यू करने के लिए जगदलपुर से वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है. जवानों को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर लाया जाएगा.