बैंक अकाउंट बेचने वाला बड़ा गैंग अरेस्ट
भोपाल. मध्यप्रदेश पुलिस ने राजधानी भोपाल में बड़े फर्जीवाड़े करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, ये लोग फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए बैंक अकाउंट खुलवाने और सिम कार्ड हासिल करने के बाद इन्हें साइबर फ्रॉड करने वालों को बेच देते थे. यहां बिहार के 7 युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये अंतरराज्यीय गिरोह भोपाल में किराए का मकान लेकर फर्जी दस्तावेज बनाते थे और फिर इससे वारदात करते थे. ये लोग एक कॉल सेंटर भी चला रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने 6 अलग-अलग राज्यों में रहने और फर्जी दस्तावेज बनाने और करीब 1800 बैंक अकाउंट बेचने की बात कबूल की है. ये लोग इंदौर, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद शहरों में भी रह चुके हैं.
पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि ये लोग फर्जी तरीके अपना कर बैंक अकाउंट बनाते थे और फिर उन्हें बेच देते थे. इन खातों से करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है. यह बैंक अकाउंट्स को साइबर जालसाजों को 10 हजार रुपए लेकर बेचते थे. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह बड़ा मामला है और इसमें कुछ सरकारी और गैर सरकारी लोग भी शामिल हो सकते हैं, कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों पर संदेह भी है ; इनको लेकर जांच और पूछताछ हो रही है.