बर्थडे पर दोस्त को सरप्राइज देने गया था MBBS स्टूडेंट, चली गई जान

0
25

बिलासपुर. उत्तराखंड के देहरादून में बिलासपुर के मेडिकल स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत हो गई. शहर का स्टूडेंट समर्थ साहू मिजोरम मेडिकल कॉलेज में सेकेंड इयर का स्टूडेंट था. समर्थ अपने दोस्त के बर्थडे पर सरप्राइज देने देहरादून गया था. ओएनजीसी चौक के पास बाइक फिसलने से ये हादसा हो गया. रोड पर लगी पोल से समर्थ का सिर टकराया और मौके ही उसकी जान चली गई. हादसे में उसका दोस्त घायल हो गया. बेटे के हादसे की खबर मिलते ही बिलासपुर में परिवार सदमे में आ गया. रो-रोकर पैरेंट्स का बुरा हाल हो गया.

हादसे की खबर मिलते ही समर्थ के परिवार के लोग फौरन देहरादून पहुंच गए. अब फैमिली उसकी बॉडी लेकर वापस बिलासपुर आएगी. बिलासपुर में समर्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मेडिकल स्टूडेंट की गई जान
समर्थ साहू के पिता शहर के बिजनेसमैन है. समर्थ मिजोरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड इयर का स्टूडेंट था. बुधवार को समर्थ अपने फ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए देहरादून के प्रेमनगर गया था. दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद समर्थ बाइक में वापस आ रहा था. वो अपने कुछ दोस्तों के साथ शहर घूमने लगा.

ओएनजीसी चौक के पास समर्थ की बाइक फिसल गई. वो सड़क पर दूर तक स्लीप हो गया. इस दौरान उसका सिर एक पोल पर टकरा गया. हादसे में समर्थ की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद उसके दोस्तों ने एक्सीडेंट की जानकारी समर्थ के परिवार को दी.

Leave a reply

More News