करोड़ों की ठगी, ठगों का बाप निकला ये अनपढ़ दुकानदार

0
128

बिलासपुर. बिलासपुर में मोबाइल एप्लिकेशन मास्टर चैट एआई के जरिए ठगी का बड़ा खेल सामने आया है. तीन सौ से ज्यादा लोग अब तक इस ठगी के शिकार हो चुके हैं, ठगों ने बड़े रिटर्न और प्रॉफिट का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है. शहर के आस पास मोहल्लों और कालोनियों में इनका गिरोह सक्रिय है. सबसे खास बात बिलासपुर में इसका मास्टरमाइंड एक अंडा भजिया दुकान का संचालक है.

दरअसल, डिजीटल युग में सबके हाथ में मोबाइल है. ऐसे में जालसाज और ठग इसे अपने फायदे के लिए जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन, ऐप और साइट के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं. बिलासपुर में एक ऐसे ही डिजिटल फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामला इस समय जमकर चल रहा है. जहां मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए गिरोह लोगों को जमकर चुना लगा रहा है. इसके जरिए पहले लोगों से मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल कराया जाता है, जिसके रिवार्ड के रूप में उन्हें कुछ पैसे भी मिलते हैं. इसके बाद बड़े रिटर्न, प्रॉफिट की स्कीम बताकर लोगों से पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं. इतना ही नहीं एप्लिकेशन को सर्कुलेट करने और लोगों को जोड़ने पर भी एक्स्ट्रा प्रॉफिट का झांसा दिया जा रहा है. बाकायदा वाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को इसके इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं. बिलासपुर में 300 से ज्यादा लोग अब तक इससे जुड़ चुके हैं. परिवार का हर सदस्य प्रॉफिट व बड़े रिटर्न के लालच में इससे जुड़ रहा है.

प्रॉफिट का सपना देख रहे लोगों को लगा ‘चूना’
सबसे खास बात बिलासपुर में एक अंडा भजिया दुकान चलाने वाला मिर्जा बशीर बेग इसका मास्टरमाइंड है. जिसके जरिए तमाम लोग इससे जुड़ रहे हैं और अपने मोबाइल में मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर प्रॉफिट कमाने का सपना देख रहे हैं. हालांकि, शुरुआती प्रॉफिट के बाद अब लोगों को ठगी का अहसास हो रहा है. मास्टर माइंड मिर्जा बशीर बेग बोरिया बिस्तर बांधकर गायब हो गया है. 300 से ज्यादा लोगों ने एप्लिकेशन में भारी भरकम रकम इन्वेस्ट कर दिया है. किसी ने लाख-दो लाख तो कई 10 लाख और 20 लाख रुपए तक इन्वेस्ट कर अब प्रॉफिट का इंतजार कर रहे हैं. पीड़ित समीर खान के साथ पीड़ितों ने बताया कि झांसा देने के लिए मास्टरमाइंड ने बीते दिनों बाकायदा शहर के एक होटल में इवेंट भी प्लान किया था. जिसमें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर लोगों को एक-एक हजार रुपए भी बांटे गए. लोगों ने इसके झांसे में आकर बड़ी रकम मास्टर चैट एआई पर इन्वेस्ट कर दी. लेकिन इसके बाद प्रॉफिट आना बंद हो गया और ठग रकम समेट कर गायब हो गया. पीड़ितों की मानें तो इसके जरिए लोगों से करोड़ों की ठगी की गई है. पीड़ितों ने अब मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने सतर्क रहने की अपील की
ठगी के इस बड़े मामले और नए पैंतरों को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. मास्टर चैट एआई से जुड़े सभी जानकारी और तथ्यों को खंगाला जा रहा है. SP ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. एप्लिकेशन से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही है. पीड़ितों के शिकायत के आधार पर जांच कर इसमें आगे कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही SP ने ऐसे किसी भी संदिग्ध व प्रॉफिट वाले ऐप को इंस्टॉल न करने और लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की है. एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि शिकायत नहीं मिली है, सिर्फ इसकी जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई करेंगे. मास्टर चैट एआई, स्टेप कॉइन जैसे कई मोबाइल एप्लिकेशन मार्केट में एक्टिव हैं, जिनके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. शिकायत के इंतजार में पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है. जिसका खामियाजा बड़े ठगी के साथ लोगों को उठाना पड़ रहा है.

Leave a reply

More News