नेता की सगाई में हाईवोल्टेज ड्रामा, घोड़ी की जगह आई पुलिस की गाड़ी
शादी-ब्याह हर किसी की जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा होता है. शादी की तैयारी से लेकर अपने लिए परफेक्ट जीवनसाथी की तलाश भी काफी जिम्मेदारी भरा काम होता है. लेकिन कई बार शादी किसी के लिए यादगार लम्हा बनने की जगह बुरा सपना बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे के साथ. बालाघाट के इस नेता की सगाई हो रही थी, लेकिन तभी एक हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
नेता की सगाई बालघाट के एक लॉन में चल रही थी. मेहमान आ चुके थे. सारी रस्में चल रही थी. बस थोड़ी ही देर में होने वाले दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को अंगूठी पहनाने ही वाले थे कि तभी उनकी सगाई टूट गई. बताया जा रहा है कि सगाई से ठीक पहले एक लड़की मौके पर पहुंची और खुद को बीजेपी नेता की प्रेमिका बताने लगी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर आ गई. लड़की ने नेता पर रेप का केस दर्ज करवाया है.
दूल्हा बनने से पहले बना रेपिस्ट
घटना मध्यप्रदेश के बालाघाट से सामने आया है. भाजयुमो नेता की सगाई के कार्यक्रम के दौरान पहुंची एक लड़की ने नेता पर एफआईआर दर्ज करवाया है. लड़की का कहना है कि नेता के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच शरीरिक संबंध भी बने हैं. इसके बाद लड़की ने सौ नंबर डायल कर पुलिस को भी बुला लिया. इसके बाद नेता की सगाई कैंसिल हो गई.
शादी का दिया था झांसा
लड़की ने बताया कि उसका रिश्ता नेता के साथ 2008 से है. दोनों कई बार मिले थे. इस बीच लड़की को पता चला कि भपेंद्र किसी और के साथ रिश्ते में है. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. लेकिन भूपेंद्र ने कुछ समय बाद शादी का झांसा देकर फिर से रिश्ता कायम किया. इस तरह कई सालों तक लड़की का शोषण किया. लेकिन कुछ समय पहले नेता ने लड़की को दूसरी कास्ट का बताकर रिश्ता तोड़ दिया और दूसरी लड़की के साथ शादी फिक्स करवा ली. लेकिन अब सगाई के दिन हुए ड्रामा की वजह से नेता की शादी टूट गई.