चंद पैसों के लिए पति ने अपनी पत्नी का ही रेप करवा दिया
आगरा. आगरा में पति-पत्नी के रिश्ता को कलंकित करने का मामला सामने आया है. चंद पैसों के लिए पति ने अपनी पत्नी का ही रेप करवा दिया. रेप पति के दोस्त ने किया, और फिर अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद पति ने अपनी ही पत्नी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उससे दो लाख रुपये डिमांड कर दी. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
आगरा के थाना एत्माद्दोला क्षेत्र के सीता नगर में एक महिला मजदूरी करके अपना घर चलाती है. महिला का एक 12 साल का बेटा भी है. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति महीने में कुछ ही दिन घर में आता है और ज्यादातर समय बाहर ही रहता है. महिला ने आरोप लगाया है कि सितंबर के महीने में उसका पति अपने दोस्त आगरा के अछनेरा निवासी निसार के साथ घर आया था. घर पर उसने खाने के लिए कहा तो पति बाहर से खाने का सामान ले आया. रात को सभी ने साथ में खाना खाया. फिर महिला अपने बेटे के साथ सोने चली गईं. जब सुबह महिला उठी तो उसके पति ने जरूरी काम के लिए पांच हजार रुपये की डिमांड की. महिला ने पति को पांच हजार रुपये दे दिए. फिर कुछ दिन बाद ही पति ने पत्नी को फोन करके दो लाख रुपये की डिमांड की, और कहा कि अगर दो लाख रुपए नहीं दिए तो उसकी एक वीडियो वायरल कर देगा.
जब महिला के वीडियो मांगी तो पति के वह वीडियो दी. इसके बाद महिला को पता चला कि नशे की हालत में पति ने अपने दोस्त निसार से उसका रेप करवाया है. पूरी घटना के बाद महिला ने अपने पति से वीडियो वायरल नहीं करने की मिन्नत की, लेकिन पति दो लाख की डिमांड पर अड़ा रहा. महिला ने पूरे मामले की शिकायत थाना पुलिस से की. शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी पति के साथ ही उसके दोस्त निसार को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.